अडानी कोचीन शिपयार्ड से 450 करोड़ रुपये में लेगा आठ रस्सा पोत

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (वार्ता) अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (एपीएसईज़ेड) ने शुक्रवार को कहा कि उसने सरकारी विनिर्माण कंपनी कोचीन शिपयार्ड को कुल 450 करोड़ रुपये के आठ टग ( रस्सा जहाज) के ऑर्डर दिए हैं।

टग या रस्सा पोत बंदरगाहों पर बड़े जहाजों को खींच कर लाने-निकालने के काम आते हैं।

एपीएसईज़ेड ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “यह पहल स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देकर और समुद्री क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाकर सरकार की मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल के अनुरूप है।” अडानी समूह बंदरगाह परिचालन के कारोबार में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा परिचालक है।

कंपनी के अनुसार उसे इन रस्सा जहाजों की डिलीवरी अगले साल दिसंबर से शुरू होने और मई 2028 तक जारी रहने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा है कि कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड से पोत खरीद के लिए यह सहयोग भारत में समुद्री बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और हमारे देश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) में उसके विश्वास को प्रदर्शित करता है। एपीएसईजेड के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अश्विनी गुप्ता ने कहा, “स्थानीय विनिर्माण क्षमताओं का लाभ उठाकर, जो विश्व स्तरीय हैं, हमारा लक्ष्य ‘मेक इन इंडिया’ पहल में योगदान करना है, जबकि यह सुनिश्चित करना है कि हमारे संचालन सुरक्षा और दक्षता के अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हैं।”

 

 

Next Post

4763 किलो गांजा, 812 ग्राम स्मैक, 68619 नशीले इंजेक्शन का एसीसी फैक्ट्री केमोर में विनिष्टकरण

Fri Dec 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर:  उच्च स्तरीय ड्रग नष्टीकरण समिति जबलपुर जोन (अध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाहा, पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन) के द्वारा जबलपुर जोन के 6 जिलों में जप्तशुदा 4763 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा 812 ग्राम स्मैक एवं 68619 नशीले […]

You May Like

मनोरंजन