पिपराझांपी विद्यालय के 11 बच्चे फिर से अचानक हुये बेहोश

विद्यालय में मचा हड़कंप, एक पखवाड़े के बाद दूसरी बार हुई वारदात, एसडीएम एवं डीईओ विद्यालय पहुंच लिया जायजा, छात्रों के परिजन भी चिंतित

सिंगरौली : बैढ़न विकास खण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपराझांपी में एक बार फिर आज सोमवार को 11 छात्र-छात्राएं अचानक बेहोश हो गए हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने तत्काल इसकी सूचना डीईओ को देते हुए बीमार बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।जहां चिकित्सकों ने बच्चों को वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है। वहीं बच्चों के बीमार होने की सूचना पर एसडीएम सृजन वर्मा व डीईओ एसबी सिंह तत्काल मौके पर स्कूल में पहुंचे और विद्यालय में उपस्थित अन्य छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों से बच्चों के बीमार होने के संबंध में जानकारी ली गई।

उक्त विद्यालय में लगातार दूसरी बार बच्चे बीमार हो गए। बच्चों के बीमार होने के बाद स्कूल के शिक्षक दहशत में आ गए। इंटरवल होने ही वाला था कि अचानक से 11 बच्चे बेहोश हो गए। इस दौरान कक्षा में अन्य बच्चे भी घबरा गए। बच्चों के बेहोश होकर गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। एक के बाद एक बच्चे कक्षा में बेहोश होकर गिरने लगे। इसकी जानकारी छात्रों के अभिभावकों को हुई तो वो भी हैरान रह गए। हालांकि स्कूल के प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों को आश्वस्त किया है कि फिर से मनोवैज्ञानिक की टीम बुलाकर जांच कराई जाएगी। फिलहाल स्कूली बच्चों के परिजन भी इस घटनाक्रम के पुर्नावृत्त से बेहद चिंतित हैं ।

सामने आई थी सफेद साड़ी की छाया, दहशत में बच्चे
बीते सात दिसंबर को स्कूल में बीमार हुए बच्चों ने घटनाक्रम को लेकर डॉक्टर को बताया था कि सफेद साड़ी में कोई साया नजर आती है। जिसे देखकर एक-एक कर छात्र बीमार पड़ जाते हैं। बच्चों की हालत डर की वजह से बिगड़ रही है। पहले उन्हें घबराहट शुरू होती है इसके बाद बच्चे बेहोश हो गए। उस दौरान चिकित्सकों ने भी बच्चों को साइकोलॉजिकल अटैक आना बताया था।
बीमारी को समझ नही पाई मनोवैज्ञानिक टीम
बीते सात दिसंबर को पिपराझांपी स्कूल में बच्चे बीमार हो गए थे। उस दौरान रीवा से मनोवैज्ञानिक की टीम बुलाई गई थी। स्कूल में पहुंची टीम ने बारीकी से परीक्षण कर बच्चों से पूछताछ किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद रीवा की टीम वापस लौट गई। अब 15 दिन बीत जाने के बाद स्कूल में फिर से वही घटनाक्रम बच्चों के साथ घटित हो गया है। जिससे अब शिक्षा अधिकारी फिर से टीम बुलाकर जांच कराने की बात कह रहे हैं।
इन छात्र-छात्राओं का चल रहा उपचार
जानकारी के अनुसार शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपराझांपी के बीमार बच्चों में कक्षा 8वीं की अर्चना बसोर पिता बृजेश बसोर, मानसी यादव पिता देव नारायण यादव, तारावती वैश्य पिता रामदास वैश्य, प्रियंका पिता इंद्रेश, आरती वैश्य पिता सुरजीत वैश्य, खुशबू पिता पारसनाथ, कृष्णकुमार वर्मा पिता इंद्रेश वर्मा, अमित शर्मा पिता अजय शर्मा, सुश्मिता वर्मा पिता ज्वाला वर्मा, कक्षा 5वीं की प्रमीला पाल पिता बुद्धराम पाल,छाया शर्मा पिता रामउदेश शर्मा शामिल हैं। सभी का उपचार जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में चल रहा है। जहां इनकी हालत में सुधार है। वही मौके पर बच्चों के परिजन भी मौजूद हैं।
इनका कहना:-
बीते सात दिसंबर को भी यही स्थिति सामने आई थी। जिसकी फिर से पुनरावृत्ति हुई है और पिपराझांपी स्कूल के 11 बच्चे एक साथ बीमार हो गए हैं। सभी बच्चों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
डॉ. देवेन्द्र सिंह
सिविल सर्जन, जिला अस्पताल
इनका कहना:-
पिपराझांपी विद्यालय के 11 बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिलते ही एसडीएम के साथ तत्काल विद्यालय पहुंचा और बीमार बच्चो को बैढ़न ट्रामा सेन्टर के लिए रवाना किया गया। यह कौन सी बीमारी है। इसकी पतासाजी के लिए मनोवैज्ञानिक टीम फिर से बुलाई जाएगी।
एसबी सिंह
डीईओ, सिंगरौली

Next Post

कन्नौद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Mon Dec 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कानूनी ज्ञान हर व्यक्ति के लिये अनिवार्य न्यायाधीश : अमित निगम कन्नौद :प्रधान जिला न्यायाधीश माननीय अजय प्रकाश मिश्रा, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा समिति, देवास के निर्देशानुसार बालाजी अकेडमी, कन्नौद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया […]

You May Like

मनोरंजन