खरगोन, 22 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की गोगावा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच को आर्थिक अनियमितता के गंभीर आरोपों के चलते पद से हटा दिया गया है।
अधिकृत जानकारी के मुताबिक गोगावा की सरपंच रेशमा बाई राणा को वित्तीय अनियमितता के चलते पद से हटा दिया गया है। अब वह अगले 6 वर्ष तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगी। जांच में सामने आया कि सरपंच के कार्यकाल में 31 लाख 60 हजार 742 रुपए का भुगतान नियमों के विरुद्ध किया गया। साथ ही 11 लाख 58 हजार 982 रुपए के बिल प्रस्तुत नहीं किए गए । इस प्रकार कुल 43 लाख 19 हजार 724 की आर्थिक अनियमितता पाई गई।
जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह ने उन्हें पद से हटा दिया।