नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान सहन नहीं करेगी और उनके सम्मान में पूरे देश में सम्मान मार्च निकाला जाएगा।
कांग्रेस संचार विभाग की प्रमुख पवन खेड़ा में शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में संविधान निर्माता का अपमान किया है और कांग्रेस यह सहन नहीं करेगी इसलिए उनके सम्मान में पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा “गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर जी का अपमान किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी 22 तथा 23 दिसंबर को देश के 150 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इन प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हम श्री शाह के इस्तीफे मांग करेंगे। साथ ही बाबा साहेब और संविधान पर किए जा रहे हमलों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता 24 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों में ‘बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान यात्रा’ निकालेंगे, उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्री शाह को आम चुनाव में जनता से जो धक्का लगा है उससे ये लोग संभल नहीं पा रहे हैं।”
श्री खेड़ा ने कहा “चार सौ पार और संविधान को बदलने के सपने’ को संविधान की रक्षा करने वाले लोगों ने जिस तरह तोड़ा है, उससे इनमें कुंठा पैदा हो गई। श्री शाह के मुंह से जो शब्द निकले, वे गलती से नहीं निकले। अगर गलती से निकले होते तो माफी मांग लेते,लेकिन आज तक भाजपा के लोग गृहमंत्री के उस बयान पर कुतर्क कर रहे हैं- यही बात इनकी असली नीयत दिखाती है।”
इससे पहले कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि पार्टी अगले सप्ताह अंबेडकर सम्मान सप्ताह मनाएगी और पूरे देश मे मार्च निकाल कर श्री शाह के इस्तीफ़े की मांग करते हुए आंदोलन करेगी। पार्टी इन मनुस्मृति के उपासकों के खिलाफ़ डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की विरासत की रक्षा के लिए लड़ेंगे। पार्टी अगला सप्ताह डॉ अंबेडकर सम्मान सप्ताह के रूप में मनाएगी।
श्री वेणुगोपाल ने कहा कि सभी कांग्रेस सांसद, वरिष्ठ नेता और कार्यसमिति के सदस्य 22-23 दिसंबर को देश भर में अपने निर्वाचन क्षेत्रों और जिला मुख्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 24 दिसंबर को पूरे देश में अंबेडकर सम्मान मोर्चा निकालेंगे और श्री शाह के इस्तीफ़े की मांग करते हुए जिला कलेक्टरों के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे।
उन्होंने कहा “सभी कांग्रेस कार्यकर्ता बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, मार्च की पहली पंक्ति में उनका विशाल चित्र रखेंगे और अपनी प्रमुख मांगों के साथ बड़ी-बड़ी तख्तियाँ लेकर चलेंगे।