मंदसौर। राजमार्ग पर शासकीय महाविद्यालय के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्राचार्य के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी शामिल थे। शासकीय महाविद्यालय के बाहर चक्का जाम किया गया एवं प्राचार्य पर आरोप लगाकर पुतला बनाकर कॉलेज के बाहर लटका दिया गया। कॉलेज के बाहर दोनों ओर से चक्का जाम किया गया जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया जिसके कारण लंबी कतारे लग गई और पुलिस मौके पर पहुंची तथा रूट को डाइवर्ट करने का प्रयास किया गया। पुलिस ने पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्रों से बात की छात्र-छात्राओं द्वारा एएसपी को ज्ञापन दिया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा अश्लीलता व सनातन धर्म के प्रति विरोध किया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि 28 दिसंबर को रखे गए प्रोग्राम में बीकॉम की कक्षाओं में प्रोफेसर कविश पाटीदार की चलती क्लास में छात्रों को खूबसूरत बनकर आने का एवं उनके संग नृत्य करने का बोल रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि 20 दिसंबर को कार्यक्रम रखा गया है उसमें प्राचार्य द्वारा श्रीमद् भागवत जैसे ग्रंथ का सार झूठ बता रहा है। बच्चों को गीता के बारे में जानने के लिए मना किया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि श्रीमती मेघा सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम रखा गया था उस कार्यक्रम के वीडियो क्लिप मैडम के पास है किंतु मैडम द्वारा पक्षपात कर उनको बचाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर प्राचार्य द्वारा लड़कियों के साथ स्वयं के अकाउंट से वीडियो बनाया जा रहे हैं। जिन-जिन प्रोफेसर को बात चुभी वे कार्यक्रम से उठ कर चले गए और ऐसे कई प्रोफेसर को प्राचार्य की बातें सुनकर खुशी हो रही थी वह वहीं बैठकर अपना मनोरंजन कर रहे थे। ज्ञापन में कहा गया कि प्राचार्य के कक्ष में लगी माता सरस्वती की तस्वीर भी हटाने का बोला गया है। सीसीई के समय बच्चों को बोला जा रहा है कि सभी को मेरे नियम मान्य होंगे शिक्षा नीति और विक्रम विश्वविद्यालय के नियमों को नहीं माना जाएगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने कहा कि सभी समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण किया जावे। अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।
Next Post
निगम एक्शन मोड़ में,खुले में अवैध मांस विक्रय और अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्यवाही
Sat Dec 21 , 2024
You May Like
-
6 months ago
विधानसभा की कार्य-मंत्रणा समिति की बैठक संपन्न
-
2 months ago
देवी देवताओं के फोटो लगे पटाखे बेचने पर हुआ हंगामा
-
8 months ago
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल
-
6 months ago
स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने कुचला