अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल की बॉक्स ऑफिस पर धूम, वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1508 करोड़ रुपये की कमाई की

मुंबई, (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1508 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने सिनेमाघरों में अपने दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं, बावजूद इसके फिल्म की रफ्तार नहीं थमी है। इसके साथ ही पुष्पा 2 लगातार बॉक्स ऑफिस पर अन्य बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए रोज दमदार कमाई कर रही है, साथ ही नए रिकॉर्ड भी बना रही है। ‘पुष्पा 2 द रूल’ घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ दुनियाभर में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है।

सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 इसी साल 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में काफी धांसू कमाई कर रही है।अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने वर्ल्डवाइड 1508 करोड़ रुपये की कमाई करके धमाल मचा दिया है।

माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा,व्यावसायिक सिनेमा को पुनर्परिभाषित किया गया।बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास।#पुष्पा2 द रूल ने दुनिया भर में 1508 करोड़ की कमाई की। इस आंकड़े तक पहुंचने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म। #पुष्पा2हिट्सफास्टेस्ट1500करोड़।अभी अपने टिकट बुक करें!

पुष्पा: द राइज के सीक्वल पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज की भूमिका में और रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली की भूमिका में वापस आ गयी हैं। इस फिल्म में फहाद फासिल की भी अहम भूमिका है।इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और इसका संगीत टी-सीरीज ने दिया है।

Next Post

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में गौरव खन्ना और तेजस्वी प्रकाश नजर आयेंगी

Sat Dec 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के शो मास्टरशेफ इंडिया में गौरव खन्ना और तेजस्वी प्रकाश नजर आयेगी। बहुप्रतीक्षित फ़ॉर्मेट – मास्टरशेफ इंडिया, इस सीज़न में पहले से कहीं अधिक रोमांचक होने का वादा करता है, क्योंकि अब […]

You May Like