कसदा हत्या की गुत्थी सुलझाने वाले अधिकारी हुये पुरस्कृत

एसडीओपी को मिला प्रशस्ति-पत्र

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 20 दिसम्बर। जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र के बगदरा चौकी अंतर्गत कसदा में हुई हत्या के मामले की गुत्थी महज एक दिन में सुलझाने वाले पुलिस अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति-पत्र व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है।

एसपी ने गढ़वा थाना क्षेत्र के बगदरा चौकी इलाके में हुई अंधी हत्या को 24 घंटे के अंदर सुलझाने पर चितरंगी एसडीओपी आशीष जैन को प्रशंसा -पत्र एवं टीआई अनिल पटेल, चौकी प्रभारी नौडिहवा उदयचन्द्र करिहार, चितरंगी उपनिरीक्षक उमेश कुमार तिवारी, थाना गढ़वा सउनि शिवाकांत बागरी को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वही बगदरा सउनि परमहंस पाण्डेय की सेवा पुस्तिका में प्रशंसा की गई हैै। इसके अलावा अन्य पुलिस के प्रधानआरक्षको को भी सम्मानित किया गया है।

Next Post

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के प्रयास से बैढ़न बाईपास की मिली सौगात: अमित

Fri Dec 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तत्कालीन कलेक्टर को डीपीआर बनाने की दिये थे निर्देश नवभारत न्यूज सिंगरौली 20 दिसम्बर। जिला मुख्यालय बैढ़न में 365 करोड़ बाईपास सड़क निर्माण की सौगात नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के प्रयास से मिला है। अमित द्विवेदी महामंत्री […]

You May Like

मनोरंजन