बड़वानी, 19 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के निवाली क्षेत्र में आज तड़के लकड़बग्घे ने कई बकरियों का शिकार कर लिया। इसी तरह जिले के वरला और बड़वानी क्षेत्र में दो तेंदुए देखे गए हैं।
बड़वानी के वन मंडलाधिकारी आई एस गडरिया ने बताया कि निवाली क्षेत्र के चाटली गांव स्थित एक ग्रामीण के बाड़े में लकड़बग्घे ने प्रवेश कर चार बकरियों को मार दिया और दो को घायल कर दिया। इसके अलावा उसके बाड़े से दो बकरियां गायब भी हैं।
उन्होंने बताया कि मौके से लकड़बग्घे के ‘पगमार्क’ मिले हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण के इस दावे की भी जांच की जा रही है कि उसकी 16 बकरियां थीं। वन विभाग ने मुआवजे के लिए प्रकरण तैयार कर लिया है। उन्होंने बताया कि कल रात बड़वानी के समीप बावनगजा क्षेत्र में एक तेंदुए के देखे जाने पर राहगीर ने उसका वीडियो बनाया है। इसी तरह जिले के वरला थाना क्षेत्र में भी एक तेंदुए के देखे जाने की सूचना है। उन्होंने कहा कि यह वन क्षेत्र तेंदए के प्राकृतिक आवास हैं और जब तक यह मानव जीवन के लिए खतरा नहीं बनता, इन्हें नहीं पकड़ा जाएगा।