भोपाल, 19 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने आज विधानसभा में बताया कि राज्य में सड़कों की गुणवत्ता सुधारने की दृष्टि से अध्ययन दल तीन राज्यों में भेजे गए थे, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और आने वाले समय में सड़क निर्माण के क्षेत्र में परिवर्तन दिखाई देगा।
श्री सिंह ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के एक सवाल के जवाब में प्रश्नकाल के दौरान ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण प्रक्रिया को लेकर अक्सर आशंकाएं उत्पन्न होती हैं, इसलिए विभाग की बड़े परिवर्तनों की योजना है। इसी क्रम में तीन राज्यों तेलंगाना, गुजरात और महाराष्ट्र में अध्ययन दल भेजे गए थे। तेलंगाना वाले दल ने बताया कि वहां बिटुमिन की सड़क भी छह से सात साल चलती है, जबकि हमारे यहां ऐसा नहीं होता, इसलिए अब बिटुमिन कहां से लिया जाए, ये भी निर्धारित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि तीनों दलों ने अपनी रिपोर्ट दी हैं। गुजरात और महाराष्ट्र में फिर से दल भेजा जा रहा है। साथ ही सड़क निर्माण के लिए निविदा शर्तों के भी मापदंड कड़े किए जा रहे हैं। आने वाले समय में कई परिवर्तन दिखाई देंगे।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पिछले दिनेां कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में भी मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग के ऐप ‘लोकपथ’ से जुड़ा प्रश्न पूछा गया था। ये घटनाक्रम इस ऐप की लोकप्रियता बताता है। उन्होंने कहा कि इस ऐप की अभी 97 फीसदी सफलता दर है।
इसके पहले सिलवानी से कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल ने अपने प्रश्न में कहा था कि उनके विधानसभा क्षेत्र की एक मुख्य सड़क गुणवत्ताविहीन बनी है और इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाए।