गिरफ्तारी पर घोषित था पांच हजार का इनाम
भोपाल, 25 जुलाई. हबीबगंज पुलिस ने प्राणघातक हमले के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वह पिछले तीन महीने से फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. उसके तीन अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जानकारी के अनुसार आबीदा बी पत्नी हाजी निसार खान (35) छह नंबर स्टाप के पास हबीबगंज में रहती हैं. उन्होंने तीन महीने पहले 19 अप्रैल को इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आबीदा ने पुलिस को बताया कि शाम के समय उनके घर के सामने देवर इकबाल का पैसों को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया था. इस पर आरोपी मंगेश, हर्ष मेहरा, करण प्रजापति और शिवा ठाकसे ने देवर इकबाल पर छुरी से जानलेवा हमला कर दिया है. इस पर पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था. घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि मुख्य आरोपी मंगेश कोल्हे (36) निवासी कोटरा सुल्तानाबाद फरार चल रहा था. बीती रात पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद उसे घर के पास से ही दबोच लिया. आरोपी से वारदात में प्रयुक्त छुरी जब्त कर ली गई है.