नयी दिल्ली, (वार्ता) बहरीन में भारतीय दूतावास ने बुधवार को कहा कि हाल ही में हिरासत से मुक्त किये गये 28 भारतीय मछुआरों को स्वदेश वापस भेजा जा रहा है, भारतीय दूतावास उनको कानूनी सहायता और भारत यात्रा की सुविधा प्रदान कर रहा है।
भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा: “बहरीन में भारतीय दूतावार को उन 28 भारतीय मछुआरों की स्वदेश वापसी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिन्हें हाल ही में सजा को 6 से घटाकर 3 महीने करने के बाद मुक्त किया गया था। दूतावास ने भारत सरकार के भारतीय समुदाय कल्याण कोष के अंतर्गत कानूनी सहायता और यात्रा की सुविधा प्रदान की। भारतीय नागरिकों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है”
भारतीय दूतावास ने बहरीन के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। भारतीय दूतावास ने कहा “हम बहरीन के अधिकारियों को सहयोग और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद देते हैं, जिसमें कांसुलर एक्सेस प्रदान करना भी शामिल है। भारत में उनके परिवारों के पास उनकी सुरक्षित वापसी की कामना करते हैं।”