नवभारत न्यूज
दमोह। एक फौजी ट्रेन से गिरने पर गंभीर हालत में बुधवार शाम को इलाज के लिए 108 पायलट अरूण व ईएमटी संदीप की मदद से दमोह जिला अस्पताल लाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार फौजी निजामुद्दीन ट्रेन बी-4 से दिल्ली से जा रहा था,जो बांदकपुर रेल्वे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आ जाने से बुरी तरह घायल हो गया. गंभीर घायल फौजी विकास पिता राकेश चंद्र उम्र 31 वर्ष किसकंधा, भिवानी वरडा हरियाणा का बताया जा रहा है. घायल को तत्काल मौजूद आरपीएफ एएसआई रघूनाथ दुबे व सूरजन सिंह के सहयोग से तत्परता दिखाकर प्राथमिक उपचार कर ड्यूटी रत डॉक्टर विक्रम पटेल, डॉक्टर उमेश तंतुवाय द्वारा किया गया.इधर पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी को भी खबर लगते ही तत्काल सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई आनंद राज को भेज पुलिस एंबुलेंस के माध्यम से बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया.