भोपाल:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर आज मध्यप्रदेश विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने हंगामा किया, जिसके चलते कार्यवाही स्थगित करना पड़ी।विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने श्री शाह की लोकसभा में डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर की गयी कथित विवादास्पद टिप्पणी का मामला सदन में उठाया और कहा कि वे श्री शाह से माफी की मांग करते हैं।
इस बात का सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने भी जमकर प्रतिरोध किया और दोनों दलों के सदस्य अध्यक्ष की आसंदी के समक्ष भी पहुंच गए।
हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी।