हरदा, 17 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के हरदा जिले में जिला चिकित्सालय की क्षमता बढ़ने और नए चिकित्सकीय भवनों का निर्माण होने से जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावशाली हुई है।
हरदा जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि हरदा जिला चिकित्सालय का उन्नयन 100 से 200 बिस्तरीय अस्पताल के रूप में किया जा चुका है। इसके लिये प्रदेश सरकार ने 18.77 करोड़ रूपये स्वीकृत किये है। इस राशि से नये भवन का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। साथ ही हरदा जिला अस्पताल में 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक का निर्माण कार्य भी छत स्तर तक पूर्ण हो गया है। यह भवन प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मद से 16.63 करोड़ रूपये लागत से निर्मित कराया जा रहा है। इसके अलावा जिला आयुष कार्यालय का भवन 91.93 लाख रूपये लागत से बनकर पूर्ण हो चुका है तथा जिले में शासकीय आयुष औषधालय ग्राम गहाल में लगभग 33.48 लाख रूपये लागत से निर्मित कराया जा चुका है। इन दोनों भवनों का लोकार्पण भी हो चुका है।
श्री सिंह ने बताया कि हरदा जिले में 8 संजीवनी क्लिनिक व 2 उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनाए गए हैं। इसके अलावा 8 उप स्वास्थ्य केन्द्र व 1 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन शासन स्वीकृत हुए हैं।
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हरदा जिले में 21 अस्पताल राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक के तहत चयनित हुए है। उन्होंने बताया कि हरदा जिले के 313369 नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान कार्ड से एक परिवार के सदस्यों को एक वर्ष में 5 लाख रूपये तक के उपचार की सुविधा निःशुल्क प्राप्त हो जाती है। इस योजना के तहत 37 करोड़ रूपये की राशि वितरित की जा चुकी है। इसके अलावा जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के 10088 वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं।