ईडी की कार्रवाई का दूसरा दिन

कांग्रेस नेता विशाल गोलू अग्निहोत्री के घर से 1.5 करोड़ की नकदी बरामद

नवभारत न्यूज

इंदौर. कांग्रेस के कार्यकारी शहर अध्यक्ष विशाल गोलू अग्निहोत्री के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही. जांच के दौरान ईडी को अब तक 1.5 करोड़ रुपए की अघोषित नकदी मिलने की जानकारी सामने आई है. इसके अलावा अधिकारियों ने उनके घर से लैपटॉप, मोबाइल और कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं.

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस नेता विशाल अग्निहोत्री क्रिकेट सट्टा, डब्बा कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में जांच के घेरे में हैं. ईडी की टीम ने रविवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें हिरासत में लिया था. इसके बाद सोमवार सुबह इंदौर स्थित उनके निवास पर छापा मारा गया. इस दौरान सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई थी. बताया जा रहा है कि गोलू पिछले कुछ महीनों से दुबई में ज्यादा समय बिता रहे थे. जांच के दौरान ईडी को दुबई में संपित्त खरीदने और कुछ शैल कंपनियां बनाने के सबूत भी मिले हैं, ये कंपनियां उनके करीबियों के नाम पर बनाई गई थीं, जिनका उपयोग कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध कारोबार में किया जा रहा था. ईडी की शुरुआती जांच में पता चला है कि विशाल अग्निहोत्री ऑनलाइन डब्बा कारोबार संचालित कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने अपने करीबियों के नाम पर शैल कंपनियां बना रखी थीं, जिनके जरिए देश-विदेश से आने वाले पैसे का रोटेशन किया जाता था. जांच एजेंसी को इन कंपनियों से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं.

 

बॉक्स…

 

बड़े नामों का भी खुलासा संभव

सूत्रों का मानना हैं कि जांच के दौरान कांग्रेस के एक बड़े नेता से जुड़ी एक कंपनी की जानकारी भी सामने आई है. इसके अलावा कुछ कर्मचारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, ईडी इन सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है. ईडी की यह कार्रवाई इंदौर में राजनीतिक हलकों में हलचल मचा रही है. विपक्ष ने इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है, वहीं कांग्रेस खेमे में फिलहाल इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है. यह रिपोर्ट सूत्रों के हवाले से तैयार की गई है. ईडी की आधिकारिक रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

Next Post

क्राईम ब्रांच ने ऑनलाइन ठगी के मामले में प्रदेश के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अब तक 11 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नवभारत न्यूज इंदौर. क्राइम ब्रांच की विशेष टीम ने ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले में मध्यप्रदेश के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस प्रकरण में अब तक […]

You May Like