जबलपुर: एक निजी कंपनी का मैनेजर साइबर ठगी का शिकर हो गया। लिंक पर क्लिक करते ही खाते से 40 हजार 800 रूपए खाते से ट्रांसफर हो गये। पीडि़त की शिकायत पर पनागर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक राजेन्द्र नामदेव 33 वर्ष निवासी कृष्ण पुरम कालोनी शिवपुरी सिटी कोतवाली जिला शिवपुरी ने लिखित शिकायत की कि जुलाई 2024 में जबलपुर में पनागर स्थित उत्कर्ष फाईनस बैंक में क्रेडिट मैनेजर के पद पर कार्यरत था। 23 जुलाई 2024 को एक कोरियर के संबंध में ईलाम एक्सप्रेस कोरियर से एक मोबाईल नम्बर से उसके मोबाईल पर फोन आया और उक्त नंबर के धारक ने एक लिंक भेजी तथा उक्त नंबर के धारक ने उक्त लिंक के माध्यम से 2 रूपये का पैमेन्ट चार्ज करने को बोला उसने उक्त व्यक्ति को सामने आने को कहा तो कोरियर डिलिवर नहीं हुआ.
उसके द्वारा उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाटसअप से भेजे गये लिंक में क्लिक किया गया था परन्तु कोई जानकारी सबमिट नहीं की गयी थी जिसके बाद 26 जुलाई को उसके खाते से 40,800 रूपये कट गये जिसके बाद अपना पे टी एम एफ चैक किया तो ट्रासंर्जेक्शन दिखा रहा था जबकि उक्त ट्राजेक्क्न उसके द्वारा नहीं किया गया था। कोरियर आज तक उसके पास नहीं पहुंचा है एवं उक्त राशि 40,800 रूपये भी वापस नहीं मिले। अज्ञात व्यक्ति ने एक फर्जी लिंक उसके व्हाटसएप में भेजकर उसके साथ धोखाधड़ी करते हुये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिये है। वह वर्तमान में नवधन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी झांसी में कलस्टर मैनेजर के पद पर कार्यरत है।