बैडमिंटन खलने के लिए गए थे सतपुड़ा क्लब
छिंदवाड़ा. इन दिनों जिले में ठंड कहर बरपा रही है जिससे आर्ड अटैक आने की भी संभावनाएं जताई जा रही है. आज हार्ट अटैक आ जाने से एक जज की मौत हो गई, वे सुबह के समय रोजाना की तरह बैडमिंटन खलने के लिए सतपुड़ा क्लब गए हुए थे इस दौरान उन्हें अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई. बता दे
जिले के विशेष न्यायाधीश मोहित दीवान . वह आज सुबह रोज की तरह बैडमिंटन खेलने के लिए सतपुड़ा क्लब पहुंचे थे. खेल के दौरान अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और वह चक्कर खाकर गिर पड़े. उनके साथ बैडमिंटन खेल रहे अन्य खिलाडिय़ों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सीपीआर और अन्य आकस्मिक उपचार किए लेकिन इसके बाद भी डॉक्टरों से सभी प्रयास आसफल हो गए, जज की मौत हो गई इस पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. छिंदवाड़ा में कुछ दिनों से लगातार शीत लहर चल रही है जिसका कारण उत्तर भारत में बर्फबारी को बताया जा रहा है आज सुबह भी शहर का तापमान 6.9 डिग्री दर्ज किया था.