श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके ने विदेश मंत्री, एनएसए, वित्त मंत्री से मुलाकात की

नयी दिल्ली, (वार्ता) श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने रविवार को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ सार्थक बातचीत की।

सितंबर में श्रीलंका के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान, तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर आज शाम नयी दिल्ली पहुंचे श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने एक्स न्यूज को पोस्ट में कहा कि ये कार्यक्रम दोनों देशों के बीच साझेदारी को गहरा करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि “भारत की मेरी आधिकारिक यात्रा के दौरान, मुझे वित्त सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल के साथ सार्थक चर्चा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”

उन्होंने कहा कि “हमारी बातचीत भारत-श्रीलंका आर्थिक सहयोग को मजबूत करने, निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने, क्षेत्रीय सुरक्षा बढ़ाने और पर्यटन एवं ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों को आगे बढ़ाने पर केंद्रित थी। ये अनुबंध हमारे दोनों देशों के बीच साझेदारी को गहरा करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।”

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि “रविवार शाम लगभग 5:30 बजे नयी दिल्ली पहुंचा, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री माननीय डॉ. एल. मुरुगन और अन्य प्रतिष्ठित अधिकारी ने मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया। आज रात विदेश मंत्री जयशंकर और एनएसए श्री अजीत डोभाल के साथ आपसी हित के मामलों पर सार्थक चर्चा हुई।”

विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया कि “भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा की शुरुआत में राष्ट्रपति दिसानायके से मुलाकात करते हुए प्रसन्नता महसूस हो रही है। श्रीलंका भारत की पड़ोसी प्रथम नीति और सागर आउटलुक दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। आशा है कि कल प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत से ज्यादा विश्वास और गहरा सहयोग प्राप्त होगा।”

इससे पहले आज शाम को श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके भारत की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर पहुंचे। इस वर्ष सितंबर में राष्ट्रपति चुने जाने के बाद दिसानायके की यह पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पर कहा,“हार्दिक और विशेष स्वागत! श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके का नयी दिल्ली पहुंचने पर राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रपति पद ग्रहण करने के बाद से यह दिसानायके की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।”

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-श्रीलंका संबंधों को और गहरा करने और जन-केंद्रित साझेदारी को गति प्रदान करने का यह एक अवसर है।

यह राष्ट्रपति बनने के बाद दिसानायके की पहली विदेश यात्रा है। सोमवार सुबह राष्ट्रपति भवन में दिसानायके का औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद वह पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए राजघाट जाएंगे।

वह कल दोपहर हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसके बाद दोनों नेताओं द्वारा समझौतों का आदान-प्रदान और संयुक्त प्रेस वक्तव्य दिया जाएगा।

सोमवार शाम को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होटल आईटीसी मौर्या में श्रीलंकाई राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। शाम को ही राष्ट्रपति भवन में दिसानायके राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे।

राष्ट्रपति दिसानायके भारत और श्रीलंका के बीच निवेश एवं वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में एक व्यावसायिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। इस यात्रा के दौरान वह बोधगया भी जाएंगे।

Next Post

राशिफल-पंचांग : 16 दिसम्बर 2024

Mon Dec 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like