निःशुल्क चिकित्सा शिविर में हजारों लोगों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण दवा वितरण

नवभारत न्यूज

दमोह. सर्वे भवन्तु सुखिन : सर्वे संतु निरामाया: की भावना से जयंत मलैया विधायक दमोह के सौजन्य से व पीपुल्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित पंडित के नेतृत्व में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दमोह के ओजस्वीनी स्कूल पर एक्सीलेन्स, मलैया मिल परिसर में किया गया था.विधायक जयंत मलैया ने कहा कि निशुल्क चिकित्सा सिविल की प्रथम दिवस शनिवार को हजारों की संख्या में लोगों का विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया है और उन्हें निःशुल्क दवा वितरण भी किया गया है और शिविर के दूसरे दिन भी इसी तरह लोगों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर भोपाल भेजा जाएगा.शिविर मे भोपाल से आये लगभग 50 विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श व लगभग 180 पेरामेडिकल स्टाफ द्वारा अपनी सेवाएं दी गई.शिविर के प्रथम दिन लगभग 5870 लोगो का ओपीडी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.जिसमे लगभग 1016 ईसीजी, 424 सोनोग्राफी, 1483 आर.बी.एस 720 डिजिटल एक्स रे, 4269 खून की जांच व निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया. शिविर मे लगभग 211 गंभीर मरीजों को चिन्हित किया है.जिन्हे आगे के इलाज हेतु भोपाल निशुल्क भेजा जाएगा व इलाज उपरांत निशुल्क् वापस दमोह लाया भी जायेगा.शिविर में मुख्य रूप से कलेक्टर दमोह सुधीर कुमार, सीएसपी अभिषेक तिवारी, पीपुल्स हॉस्पिटल के कार्यकारी निदेशक गुंजन जैन, कार्यकारी सहायक कार्तिकेय सिंह, रमन खत्री, कपिल सोनी, राघवेन्द्र सिंह परिहार, मनीष तिवारी, संतोष रोहित, देवेन्द्र सिंह, नीलेश सिंघाई, मोंटी रैकवार, रीतेश सोनी, विशाल शिवहरे, विवेक अग्रवाल, धर्मेंद्र अहिरवार, मयंक वाधवा, हरि रजक, गोलू साहू, गीतेश अठ्या डॉ आर के दुबे, डॉ सिद्धार्थ सागर, डॉ संजीव महावर, डॉ तरुण प्रताप सिंह, डॉ अनुराग गौर, डॉ मो. इमरान खान, डॉ आशुतोष अग्रवाल,डॉ प्रज्ञा जैन, डॉ अर्चना हरितवाल जैसे वरिष्ठ चिकित्सक मुख्य रूप से मौजूद थे.शिविर मे नि:शुल्क दवा वितरण और जलपान वितरण भी किया गया. आज भी आमजन इस शिविर का लाभ ले सकते है.

Next Post

प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर विधायक ने कहा हो रहे विकास कार्य

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज   दमोह.प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्व होने के उपलक्ष्य में शनिवार दोपहर पूर्व मंत्री व दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने पत्रकार वार्ता में कहा अत्यंंत हर्ष व गौरव का विषय है कि मध्यप्रदेश […]

You May Like