मशहूर गज़ल गायक चंदनदास की ग्वालियर में कल होगी प्रस्तुति

ग्वालियर/ विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह की पूर्व संध्या यानि 14 दिसम्बर को सायंकाल 6.30 बजे इंटक मैदान हजीरा पर पूर्वरंग “गमक” की संगीत सभा सजेगी। “गमक” में विश्व विख्यात गज़ल गायक चंदनदास गज़ल प्रस्तुत करेंगे।

दुनियाभर में गजल गायकी का परचम लहरा रहे चंदनदास ने “न जीभर के देखा न कुछ बात की, बड़ी आरजू थी मुलाकात की” जैसी तमाम गजलें गाकर देश और दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है। उनकी हिट एलबम में ‘कितने ही रंग’, ‘गज़ल उसने छेड़ी’, ‘इनायत’ व ‘गुजारिश’ शामिल हैं। उन्होंने कई लोकप्रिय धारावाहिकों एवं फिल्मों के लिये भी गायन किया है। साथ ही मुख्य धारा की फिल्मों के लिये भी संगीत दिया है।

तानसेन समारोह का इस साल शताब्दी वर्ष है। राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस के सहयोग से आयोजित हो रहे समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

Next Post

बल्लेबाजों की फॉर्म से जूझ रही भारत का चुनौतियों से निपटने का अनुभव होगा कारगर

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ब्रिस्बेन 13 दिसंबर (वार्ता) बल्लेबाजों की फॉर्म से जूझ रही भारतीय टीम शनिवार से गाबा के मैदान पर शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में शीर्ष और मध्यम क्रम में नई गेंद की चुनौतियों से निपटने में […]

You May Like