नयी दिल्ली 12 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डी गुकेश को विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि ऐतिहासिक है।
श्री मोदी ने आज सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “ ऐतिहासिक और अनुकरणीय।
गुकेश डी को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई। यह उनकी अद्वितीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और अटूट दृढ़ संकल्प का परिणाम है। उन्होंने कहा कि उनकी जीत ने न केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम दर्ज किया है, बल्कि लाखों युवा दिमागों को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएँ।”