कैलिफोर्निया (वार्ता) भारत के सर्वेश कुशारे ने ब्रायन क्ले इनविटेशनल 2024 में पुरुषों की ऊंची कूद का खिताब जीतकर अपने सीज़न की शानदार शुरुआत की है।
दक्षिणी कैलिफोर्निया के अजुसा पैसिफिक यूनिवर्सिटी में शनिवार को आयोजित ऊंची कूद प्रतियोगिता में सर्वेश कुशारे ने ग्रुप ए में 2.19 मीटर छलांग लगातार पहला स्थान हासिल किया। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 2.27 मीटर है, जो उन्होंने 2022 के अंत में दर्ज किया था। वह हांगझोऊ में एशियन गेम्स में 2.26 मीटर के प्रयास के साथ चौथे स्थान पर रहे थे।
इस प्रतियोगिता में अमेरिका के एजे मैक्ग्लोफ्लिन 2.08 मीटर की छलांग के साथ दूसरे स्थान पर रहे। तीसरा स्थान अमेरिकी कैस डोब्रोवोल्स्की, व्याट थिएल और कनाडा के एडेन ग्राउट के बीच साझा किया गया, जिन्होंने 2.03 मीटर की ऊंची कूद दर्ज की।
टोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता निशाद कुमार ने भी इस स्पर्धा में 1.98 मीटर की छलांग के साथ कॉम कॉटन, स्काई सिसकारेली और ओवेन पेनिंगटन के साथ संयुक्त छठे स्थान पर रहे।
वहीं पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा के ग्रुप बी में किसी भी एथलीट ने दो मीटर से ऊंची कूद नहीं लगाई। ऊंची कूद के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक तेजस्विन शंकर को भी इसमें शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने इस इवेंट में हिस्सा नहीं लिया।
पुरुषों की 1500 मीटर में, परवेज खान 3:38.76 के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ 12वें स्थान पर रहे, जिससे वह इस स्पर्धा के इतिहास में चौथे सबसे तेज भारतीय बन गए। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ 3:40.89 था।
1500 मीटर रेस को अमेरिका के कॉलिन साहलमैन ने 3:33.96 के समय के साथ जीती। नाथन ग्रीन 3:34.79 समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि क्रेग एंगेल्स ने 3:35.46 समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।