
नयी दिल्ली, 07 दिसम्बर (वार्ता) लेखक-विचारक पराग मांदले की पाण्डुलिपि ‘गांधी के बहाने’ का यहां राष्ट्रीय राजधानी में सेतु प्रकाशन के वार्षिकोत्सव के अवसर पर का लोकार्पण किया गया।
सेतु प्रकाशन की ओर से शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पराग मांदले की पाण्डुलिपि ‘गांधी के बहाने’ को ‘सेतु पाण्डुलिपि पुरस्कार योजना (2024)’ के लिये आयी सौ से भी अधिक पाण्डुलिपियों के बीच से पुरस्कार के लिये चुना गया।
इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार अशोक वाजपेयी, वरिष्ठ साहित्यकार ममता कालिया, वरिष्ठ पत्रकार- लेखक मधुकर उपाध्याय, पत्रकार अशोक कुमार और अध्यापक अध्येता सौरभ वाजपेयी समेत काफी तादाद में साहित्य प्रेमी, शोधकर्ता और प्राध्यापक शामिल थे।
शनिवार की शाम कार्यक्रम की शुरुआत पुरस्कृत पुस्तक ‘गांधी के बहाने’ के लोकार्पण से हुई। पराग मांदले को ‘स्मृति चिह्न’ और ‘मानपत्र’ देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, सेतु प्रकाशन ने ‘बालिका शिक्षा निधि योजना’ के तहत दो बालिकाओं को सात-सात हज़ार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।
अशोक कुमार के अनुसार, “गांधी की अहिंसा केवल राजनीति नहीं, बल्कि एक नैतिक जीवन दर्शन है। उन्हें समझने के लिए बच्चों जैसी सरलता और निष्कपटता आवश्यक है, ताकि उनके विचारों की गहराई और प्रासंगिकता को सही रूप में आत्मसात किया जा सके।”