वाशिंगटन,04 दिसंबर (वार्ता) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस को नया रक्षा मंत्री बना सकते हैं।
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक श्री डेसेंटिस रक्षा मंत्री के पद के लिए पहले से नामित पीट हेगसेथ की जगह लेंगे।
इससे पहले श्री हेगसेथ को नामित किये जाने के बाद से देश में खलबली मच गयी है। रक्षा उद्योग के एक लॉबिस्ट ने उम्मीद जतायी है कि पेंटागन का नेतृत्व करने के लिए व्यापक रक्षा अनुभव वाले किसी व्यक्ति को नामित किया जायेगा।
रिपोर्ट में हालांकि यह भी कहा गया है कि श्री डेसेंटिस इस पद के लिए एकमात्र अग्रणी उम्मीदवार नहीं हैं और अगले 48 घंटे इस मामले में महत्वपूर्ण होंगे।
इस सप्ताह की शुरुआत में वाशिंगटन पोस्ट ने प्राप्त दस्तावेजों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा था कि श्री हेगसेथ के तत्कालीन सहयोगी ने 2017 में उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। उनके वकीलों ने हालांकि इन आरोपों को खारिज किया है।