असंतुलित होकर डीजे से टकराई बस, दो लोग घायल

दुपाड़ा तिराहे पर बाइक सवार को बचाने रांग साईड घुसी बस

 

शाजापुर, 13 अप्रैल. इंदौर से आ रही एक बस सामने से आ रहे बाईक सवार को बचाने असंतुलित होकर रांग साईड जाकर डीजे वाहन से टकरा गई. हादसे में बस चालक व डीजे वाहन चालक घायल हो गए. गनीमत रही कि बस में सवार यात्रियों में से किसी को कोई चोंट नहीं आई.

घटना शनिवार सुबह की है जब इंदौर से आ रही शारदा ट्रेवल्स की बस जब दुपाड़ा चौराहे पर पहुंची तभी सामने से एक बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में बस चालक ने स्टेयरिंग रांग साईड घुमाया और बस वहां से गुजर रहे डीजे वाहन से टकरा गई. हादसे में बस और डीजे वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में डीजे वाहन के चालक को चोंट आई है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बस चालक को भी मामूली चोंट आई है. बस में सवार यात्रियों में से किसी को कोई चोंट नहीं आई ओर सभी यात्रियों को दूसरे वाहन में बैठाकर रवाना किया गया.

दोनों ओर लगी वाहनों की कतार

हादसे के बाद दोनो क्षतिग्रस्त वाहन सडक़ पर खड़े हो गए, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई. सूचना मिलने पर पहुंची यातायात पुलिस ने दोनों वाहनों को रास्ते से अलग किया. इसके बाद वाहनों को वहां से निकलवाकर यातायात सुचारू किया.

Next Post

नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

Sat Apr 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हादसे के बाद पूरे पसरा सन्नाटा गांव सतना।जिले के कोठी थाना क्षेत्र के भैंसवार गांव में दो सगे भाइयों की नदी में डूब जाने से मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाले हादसे से पूरे गांव […]

You May Like