भिलाई इस्पात संयंत्र में टारपीडो से 200 टन लोहा बहा,लगी आग

दुर्ग 05 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के ब्लास्ट फर्नेस-8 में गर्म लोहे को लेकर जा रहे टारपीडो से 200 टन लोहा पानी की तरह बह गया। शनिवार की देर रात एक बजे इस घटना से भीषण आग लग गई थी। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

आग पर हालांकि बीएसपी के फायर ब्रिगेड द्वारा काबू पा लिया गया है। इस घटना से बीएसपी को काफी क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

घटना का कारण लेंडल पंचर होना बताया जा रहा है। लेडल पंचर होने की घटना सामान्य बात है, लेकिन इस बार लेंडल भारी मात्रा में बाहर आया और जिससे आग लग गई। फिलहाल लेडल के कचरे को हटाया जा रहा है। इसके साथ ही बीएसपी प्रबन्धन इस पूरे घटना की जांच में जुट गई है।

 

Next Post

पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक

Sun May 5 , 2024
विदिशा के माधवगंज पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंच पर एक अज्ञात व्यक्ति माइक छुड़ाने के लिए पहुंचा, सुरक्षा कर्मी ने उसका मुंह पकड़ कर अलग किया। Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like