टाटा पावर-डीडीएल और टीएचडीसीआईएल ने किया समझौता

नयी दिल्ली, (वार्ता) घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा क्षेत्र के विकास हेतु कौशल विकास एवं प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड और टेहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन ने आपस में समझौता किया है, जिसका उद्देश्य बिजली के घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार के हिसाब से योग्य एवं दक्ष पेशेवर तैयार करना है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इससे टाटा पावर-डीडीएल तथा टीएचडीसीआईएल के बीच परस्पर सहयोग पर आधारित एक लाभदायक फ्रेमवर्क तैयार होगा। इसके तहत लीडरशिप, वैलनेस एवं अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों समेत, वर्कशॉप, से​मिनार, रिसर्च गतिविधियों के अलावा कंसल्टेंसी प्रोजेक्ट्स को भी शामिल किया गया है जो एनर्जी सेक्टर के लिए दक्षता और जानकारी बढ़ाने पर बल देंगे।

यह महत्वपूर्ण भागीदारी एचआरडी तक्षशिला – एसएलसीडीसी, ऋषिकेश तथा दिल्ली में टाटा पावर-डीडीएल के लर्निंग सेंटर की इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं का लाभ उठाते हुए स्मार्ट ग्रिड्स, ग्रिड ऑटोमेशन तथा अन्य पूरक टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों के लिए एडवांस ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार कर उन्हें उपलब्ध कराएगी।

Next Post

स्कोडा ऑटो इंडिया ने की काइलैक रेंज में आकर्षक कीमतों की घोषणा

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मंडी, (वार्ता) स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी नई सब 4 मीटर एसयूवी काइलैक को लॉन्च कर इस सेगमेंट में पहली बार कदम रखा है। काइलैक चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी क्लासिक,सिग्नेचर, सिग्नेचऱ प्लस और प्रेस्टीज। इसकी शुरुआती […]

You May Like

मनोरंजन