शिवना के किनारे 200 मीटर की परिधि के विद्युत कनेक्‍शन किये विच्‍छेद

मंदसौर। कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग ने जिले में श्री पुशपतिनाथ मंदिर पुलिया बांध से रामघाट तक तथा रामघाट बांध से कंथार बांध तक शिवना नदी के दोनों किनारों तथा बुगलिया नाला एवं तैलिया तालाब से 200 मीटर की परिधि के कृ‍षकों द्वारा विद्युत/डीजल मोटर पंप आदि से अन्‍य संसाधनों से सिंचाई जल लेने पर तत्‍काल प्रभाव से अन्‍य आदेश तक प्रतिबंध लगाया गया है।

पेयजल संकट उत्‍पन्‍न होने की आशंका को देखते हुए पेयजल आवश्‍यकता की पुर्ति हेतु श्री पशुपतिनाथ मंदिर घाट से राजस्‍थान की सीमा कंधार बांध तक से 200 मीटर की दुर‍ी तक तथा बुगलिया नाला एवं तैलिया तालाब भराव क्षेत्र को जल अभावग्रस्‍त घोषित क‍िया जाता है।

पेयजल व्‍यवस्‍था को ध्‍यान में रखते हुए लोक स्‍वास्‍थय यांत्रिकी विभाग एवं नगरपालिका को आदेशित किया गया कि नगर मे जल प्रदाय योजना का मुख्‍य स्‍त्रोत शिवना नदी है। इसलिए श्री पुशपतिनाथ मंदिर पुलिया बांध से कंथार बांध तक शिवना नदी के दोनों किनारों एवं बुगलिया नाला एवं तेलिया तालाब से 200 मीटर की परिधि के कृषकों के विद्युत कनेक्‍शन तत्‍काल प्रभाब से विच्‍छेद किया जाता है।

Next Post

जनसुनवाई में नि:शुल्क आवेदन लिखने की व्यवस्था से खुश है आवेदक

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कलेक्टर ने आवेदन लिख रहे विद्यार्थियों से की चर्चा, किया उत्साहवर्धन नीमच। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र लिखने के लिए जनसुनवाई कक्ष के बाहर (कलेक्ट्रेट नीमच) […]

You May Like

मनोरंजन