राजद का परिवर्तन पत्र जारी, एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा

पटना 13 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया, जिसमें उसने एक करोड़ युवाओं को रोजगार और महिलाओं को साल में एक लाख रुपया देने समेत 24 वादे किये हैं ।

राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अपना घोषणा पत्र, जिसे परिवर्तन पत्र नाम दिया गया है जारी कर दिया । वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जारी परिवर्तन पत्र में 24 वादे किए गए हैं, जिसमें पूरे देश में एक करोड़ नौकरी, गरीब महिलाओं को साल में एक लाख रुपए, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 10 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा शामिल है ।

श्री तेजस्वी यादव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,”बिहार में 17 साल बनाम 17 महीने की तर्ज पर हम सभी सरकारी विभागों और सार्वजनिक संस्थानों में रिक्त 30 लाख पदों के अलावा 70 लाख पदों का सृजन कर कुल एक करोड़ नौकरियां देंगे । हम संविदा और अस्थायी पदों को नियमित करने के लिए भी तेजी से अभियान चलाएंगे। हम लोगों से ये वादा करते हैं कि बिहार में जिस प्रकार नौकरी का मतलब तेजस्वी हो गया है यही वादा हम इस चुनाव में एक प्रतिबद्ध संकल्प के रूप में लेते हैं। अतः केंद्र में राजद समर्थित गठबंधन की सरकार के गठन के छह महीने के अंदर एक करोड़ नौकरियों की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी।

 

Next Post

लग्जरी कारों से आते थे चोरियां करने

Sat Apr 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हरियाणा की अंतर्राज्यीय गैंग का आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच और लसूड़िया पुलिस ने पकड़ा इंदौर: हरियाणा की अन्तर्राज्यीय गैंग के आरोपी को क्राईम ब्रांच और लसूड़िया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है. पिछले महिने लसूडिया […]

You May Like

मनोरंजन