एटीएम की बैटरी से बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में आग भड़कने से हड़कंप

ग्वालियर

एटीएम की बैटरी में हुए ब्लास्ट से बैंक में आग भड़कने से हड़कंप मच गया। हादसा बैंक ऑफ बड़ौदा की नया बाजार स्थित शाखा में हुआ। हालांकि इसकी सूचना पाते ही तत्परता से मौके पर पहुंचे दमकल अमले ने करीब एक घंटे की मशक्कत व दो गाड़ी पानी फायर का आग पर काबू पा लिया। नया बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में बने एटीएम बूथ की बैटरी में शुक्रवार सुबह 9.30 बजे के लगभग ब्लास्ट हो गया, जिससे भड़की आग बैंक के भीतर तक जा पहुंची। बैंक में आगजनी होती देख क्षेत्रवासी दहशत में आकर घरों से बाहर निकल आए। जिन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। सूचना पाते ही दमकल अमले ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। जिसने दो गाड़ी पानी फायर कर करीब एक घंटे की मशक्कत करते हुए आग पर पूर तरह से काबू पा लिया।

 

दमकल अमले ने एक घंटे मशक्कत कर पाया काबू

 

बड़ा हादसा टला

 

घटनास्थल व्यस्ततम बाजार के बीच स्थित है, जहां एक- दूसरे से सटे हुए मकान बने हुए हैं। बैंक के पीछे भी घनी बस्ती बसी हुई है। ऐसे में यदि रात के वक्त यह घटना घटित हुई होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

 

एक घंटे में आग पर काबू पाया एटीएम की बैटरी से बैंक में आग लग गई थी, मौके पर दो गाड़ी पानी फायर कर करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया है।

 

डॉ. अतिबल सिंह यादव, नोडल फायर ऑफिसर

Next Post

रिटायर्ड महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 10.50 लाख 

Fri Nov 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किया रेस्क्यू भोपाल, 29 नवंबर. राजधानी के अवधपुरी में रहने वाली एक रिटायर्ड महिला डाक्टर को सायबर जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया और 10.50 लाख रुपये ठग लिए. […]

You May Like