भोपाल, 29 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि उनकी विदेश यात्रा का उद्देश्य इस राज्य को आगे ले जाना और युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने की दिशा में आगे बढ़ना है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जर्मनी की यात्रा के दौरान एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है, “हमारी यात्रा का मूल उद्देश्य मध्यप्रदेश को आगे ले जाना और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। यह सभी के लिए अवसर खोजने का, राज्य और देश की प्रगति के लिए, लोगों की भलाई के लिए अवसर है। मुझे संतोष है कि जर्मनी इस संबंध में हमारा बहुत अच्छा भागीदार बन सकता है। हम इसकी संभावनाओं को तलाश रहे हैं। मैंने देखा है कि निवेशक हमारे यहां आने और काम करने में रुचि दिखा रहे हैं… मध्यप्रदेश संसाधनों और संभावनाओं से भरा है। जब हम आगे बढ़ने के अवसर लेकर आए हैं, तो हमें संतोष है कि हम अपने सभी उद्देश्यों को ठीक से पूरा करेंगे।”
डॉ यादव 24 नवंबर को एक सप्ताह की विदेश यात्रा पर रवाना हुए हैं और उनके साथ वरिष्ठ अधिकारियों का दल भी गया है। मुख्यमंत्री यू के की यात्रा के बाद अब जर्मनी की यात्रा पर हैं।