उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में सांप्रदायिक झड़पों में मारे गये सौ से अधिक लोग

इस्लामाबाद, 28 नवंबर (वार्ता) पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में सांप्रदायिक झड़पों में मरने वालों की संख्या बढ़कर सौ से अधिक हो गई है। अस्पताल प्रशासन ने गुरुवार को मीडिया को यह जानकारी दी।

हिंसा पिछले गुरुवार को उस समय भड़की जब पाराचिनार इलाके में शिया मुसलमानों को ले जा रहे यात्री डिब्बों के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया, जिससे जानमाल का भारी नुकसान हुआ।

इस हमले से शिया और सुन्नी समुदायों के बीच सांप्रदायिक हिंसा की ताजा लहर फैल गई। जिसके बाद अगले दिनों में कई जवाबी हमले हुए, जिससे सोमवार तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 88 हो गई।

कोचों पर हमले के बाद प्रांतीय सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिले का दौरा किया और दोनों संप्रदायों के बीच युद्धविराम पर सहमति बनी। हालांकि युद्धविराम के दौरान छिटपुट झड़पें जारी रहीं, जिससे मरने वालों की संख्या 100 से अधिक हो गई।

जिले के डिप्टी कमिश्नर जावेदुल्ला महसूद ने मीडिया को बताया कि सरकारी प्रतिनिधिमंडल युद्धविराम सुनिश्चित करने में विफल रहने के बाद पड़ोसी जिलों के आदिवासी बुजुर्ग गुरुवार को “जिरगा” या आदिवासी अदालत आयोजित करने के लिए कुर्रम का दौरा करेंगे।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा, बुजुर्ग दोनों पक्षों को शत्रुता समाप्त करने के लिए नए सिरे से मध्यस्थता शुरू करने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे।

Next Post

दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने दतिया में मां बगुलामुखी के ​किए दर्शन, कहा - मैं यहां जबसे आया हूं, मेरी सांस अच्छी चल रही

Thu Nov 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दतिया : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार एवं दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने दतिया पहुंचकर मां पीतांबरा मंदिर के दरबार में मां बगुलामुखी की पूजा अर्चना की। इसके बाद महाभारत कालीन वन खंडेश्वर महाराज का जलाभिषेक कर […]

You May Like