संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज हीरामंडी का पहला गाना ‘सकल बन’ रिलीज

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली की आने वाली वेबसीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार का पहला गाना ‘ सकल बन ’रिलीज हो गया है।

हीरामंडी: द डायमंड बाजार में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख जैसे कलाकार शामिल हैं। हीरामंडी: द डायमंड बाजार का पहला गाना ‘सकल बन’ रिलीज हो गया है।इस गाने को अमीर खुसरो ने लिखा है और इसे राजा हसन ने अपनी आवाज में गाया है।

भंसाली प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर ‘सकल बन’ को शेयर करते हुये कैप्शन में लिखा, ‘सौंदर्य, शक्ति और अनुग्रह के साथ खिलने वाले फूलों के मौसम का जश्न मनाने के लिए वसंत ऋतु में कदम रखें’।

हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार वेश्याओं और उनकी जिंदगी को लेकर बुनी गई है। वर्ष 1940 के दशक के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित, ‘हीरामंडी’ ‘कोठों’ में प्यार, विश्वासघात, उत्तराधिकार और राजनीति की कहानी को बयां करती है।

__________________

Next Post

पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'द गोट लाइफ' का ट्रेलर रिलीज

Mon Mar 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन की आने वाली फिल्म ‘द गोट लाइफ’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पृथ्वीराज सुकुमारन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द गोट लाइफ’ को लेकर […]

You May Like