– चक्कर लगाने से परेशान होकर युवक ने उठाया कदम
– सीएम हेल्पलाईन पर भी की थी शिकायत
नवभारत न्यूज
रतलाम। मंगलवार को एक युवक ने राशन कार्ड नहीं बनने और बार-बार चक्कर लगाने से परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश की। युवक द्वारा राशन कार्ड बनाने के लिए नगर निगम और कलेक्टर कार्यालय के लगातार चक्कर लगाए जा रहे थे। इसके लिए सीएम हेल्पलाईन पर भी शिकायत की थी। परेशान मनोज काश्यप ने मंगलवार को एसडीएम कोर्ट ऑफिस के पास खुद पर पेट्रोल डाल लिया। माचिक की तीली जलाते हुए देख मौजूद पुलिसकर्मियों व लोगों ने उसे पकड़ लिया। वहीं घटना की सूचना पर रतलाम एसडीएम अनिल भाना भी मौके पर पहुंचे और युवक को समझाईश देकर रवाना किया है। एसडीएम ने नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा कर युवक कि मदद के लिए निर्देश दिए है।
मनोज ने बताया कि राशन कार्ड नहीं बने पर 181 पर शिकायत की थी। मंगलवार को संबंधित विभाग द्वारा बुलाया गया था। लेकिन जब वह पहुंचा तो सही जवाब नहीं, जाने का बोल दिया गया। इसी बात को लेकर परेशान था। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और बीते 10 सालों से रतलाम के दिलीप नगर में रह रहा है। वह यूपी से भी अपना राशन कार्ड निरस्त करवा चुका है, लेकिन एमपी में राशन कार्ड बनवाने के लिए नगर निगम के 8 महीने से चक्कर लगा रहा है।