नयी दिल्ली 26 नवंबर (वार्ता) भारतीय रेलवे ने छोटे किसानों के लिए ऐसी विशेष ट्रेन सेवा देश भर में चलाने का निश्चय किया है जिसमें आधी ट्रेन में छोटी मात्रा में कृषि उत्पाद बुक करके ले जाने के साथ ही बाकी आधी ट्रेन में यात्रियों को ले जाने की सुविधा होगी।
महाराष्ट्र में नासिक से पटना के लिए शुरू की गयी किसान स्पेशल ‘शेतकरी समृद्धि रेल’ की कामयाबी के बाद रेलवे ने इसे देश के विभिन्न मार्गों पर भी चलाने का निश्चय किया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि करीब चार माह पहले नासिक में किसानों के एक समूह के साथ बातचीत में उन्होंने उनकी उलझन को समझा और 20 कोच वाली एक ट्रेन चलायी जिसमें 10 कोच किसानों के उत्पादों को बुक करके रखने के लिए लगाये गये और बाकी 10 कोच यात्रियों को ले जाने वाले सामान्य कोच थे। यह शेतकरी समृद्धि रेलसेवा नासिक से पटना के बीच चलायी गयी और आज इस ट्रेन की 200 प्रतिशत भरी हुई चल रही है।
श्री वैष्णव ने कहा कि इस गाड़ी में किसानों के लिए लचीली बुकिंग व्यवस्था की गयी है। कोई दो क्विंटल प्याज, आधा क्विंटल अनार, 10 क्विंटल अंगूर आदि कोई भी मात्रा का कृषि उत्पाद बुक करवा सकता है और उसी ट्रेन में सवार हो कर कहीं तक जा भी सकता है ताकि वहां पहुंच कर वह खुद अपना उत्पाद बेच सके।
रेल मंत्री ने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में छोटे किसानों की मदद के लिए इस प्रकार की ट्रेन सेवा शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है।