घर में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े की वारदात
जबलपुर। हनुमानताल थाना अंतर्गत आजाद नगर मोहरिया में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक घर में घुसकर चाकूओं से गोदकर पति की हत्या कर दी जबकि पत्नी पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देनेे के बाद आरोपित फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक आजाद नगर मोहरिया निवासी रोशन अली मंगलवार दोपहर करीब 3:15 बजे घर पर बैठे थे तभी गौरव पथरिया अपने भाई मनीष पथरिया, गुड्डू एवं अन्य के साथ पहुंचा और तोडफ़ोड़ करते हुए रोशन पर चाकूओं, डंडों से वार कर दिए। रोशन अली की पत्नी रानी ने बीच बचाव किया तो उस पर भी हमला कर दिया। जिसके बाद सभी भाग निकले।
पुराना विवाद, पैसे का लेनदेन भी
हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि वारदात किन कारणों से हुई इसका फिलहाल पता नहीं चल सका। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपित और पीडि़त परिवार के बीच पुराना विवाद चल रहा था इसके साथ ही पैसे के लेनदेन को लेकर भी विवाद चल रहा था।
आरोपियों का है अपराधिक रिकॉर्ड
वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस ने सभी पर प्रकरण दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। एएसपी आनंद कलादगी का कहना है कि एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया, जबकि बाकी की तलाश जारी है।