भारत डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर

पर्थ (वार्ता) यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली की शतकीय पारियों और जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 295 रनों जीत दर्ज कर आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। जसप्रीत बुमराह को उनके शानदार खेल के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया। भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

यह ऐतिहासिक टेस्ट जीत देश के क्रिकेट इतिहास की सबसे उल्लेखनीय जीतों में से एक है। एशिया के बाहर भारत की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। उसने वेस्टइंडीज को 2019 में नॉर्थ साउंड में 318 रनों से हराया थ। भारत को दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में अब तक की सबसे बड़ी जीत मिली है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार किसी टीम ने हराया है। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत 61.11 अंक प्रतिशत के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 13 मैचों में चौथी शिकस्त के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गया। उनका अंक प्रतिशत 57.69 का हो गया। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए अब तीन मैचों में जीत दर्ज करनी है। 55.56 प्रतिशत अंक के साथ श्रीलंका तीसरे पायदान पर है। न्यूजीलैंड की टीम 54.55 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर विराजमान है। पांचवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है। अफ्रीका का जीत प्रतिशत 54.17 है। इंग्लैंड की टीम 40.79 प्रतिशत जीत के साथ छठे स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया ने आज सुबह कल के 12 रन पर तीन विकेट से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा (चार) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 17 के स्कोर पर चौथा झटका दिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 25वें ओवर में सिराज ने स्टीव स्मिथ (17) को पंत के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पांचवी सफलता दिलाई। इस समय ऐसा लगने लगा था कि ऑस्ट्रेलिया पारी जल्द ही सिमट जायेगी। बल्लेबाजी करने आये मिचेल मार्श ने ट्रेविस हेड के पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिये 82 रनों की साझेदारी हुई। बुमराह ने ट्रेविस हेड (89) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने मिचेल मार्श (47) को बोल्ड कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई। मिचेल स्टॉक को (12) को वॉशिंगटन सुंदर ने आउट किया। नेथन लाॅयन (शून्य) को भी सुंदर ने बोल्ड आउट किया। हर्षित राणा ने एलेक्स कैरी (36) को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 58.4 ओवर में 238 पर सिमट गई और रिकार्ड 295 रनों से मुकाबला हार गई।

भारत की ओर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिये। वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले। हर्षित राणा ने और नीतीश कुमार ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले भारत की पहली पारी: 58.3 ओवर में 150 रन पर सिमट गई थी। नीतीश रेड्डी 41, पंत 37 रनों की पारी खेली थी। तथा ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 29 रन देकर चार विकेट अैार मिशेल स्टार्क ने 14 रन देकर दो विकेट झटके थे।

वहीं ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 51.2 ओवर में 104 रन पर ढ़ेर हो गई थी। मिशेल स्टार्क ने सर्वाधिक 26 रन बनाये थे। वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 30 रन देकर पांच विकेट और हर्षित राणा ने 48 रन देकर तीन विकेट लिये।

भारत ने दूसरी पारी: यशस्वी जयसवाल (161) और विराट कोहली (नाबाद 100) की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने छह विकेट पर 487 रनों पर पारी घोषित कर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया था।

Next Post

लक्ष्य, सात्विक-चिराग और प्रियांशु समेत कई सितारे पहुंचे लखनऊ

Tue Nov 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ, (वार्ता) सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के लिए शीर्ष वरीय लक्ष्य सेन, पुरुष युगल में शीर्ष वरीय सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी, मिश्रित युगल में शीर्ष […]

You May Like

मनोरंजन