नयी दिल्ली, 24 नवंबर (वार्ता) संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि संसद के सोमवार से शुरू हो रहे सत्र से एक दिन पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें लगभग सभी दलों के नेताओं ने अपने विचार रखे और सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।
बैठक के बाद श्री रिजिजू ने पत्रकारों से कहा कि हमने सभी दलों से संसद सत्र को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने की अपील की है और कहा है कि विपक्ष जिन मुद्दों पर भी विचार करना चाहेगा उन पर संसद में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा, “बैठक बहुत अच्छे माहौल में हुई और बैठक में लगभग सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी बातें रखीं।”
सरकार ने सभी दलों के नेताओं से अपील की है कि संसद का शीतकालीन सत्र सुचारू रूप से चले। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सत्र में स्वस्थ चर्चा होगी और सरकार किसी भी विषय पर चर्चा के लिए तैयार है। सरकार का अनुरोध है कि सदन अच्छे से चले और संसद सत्र मे कोई हंगामा न हो।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “वक़्फ़ विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट आनी है और इसे सदन में पेश किया जाना है। यदि जरूरत पड़ती है तो समय बढ़ाने के लिए अनुमति लेनी होगी।” उन्होंने कहा कि 26 तारीख को संविधान दिवस है और इस दिवस को संविधान भवन में दोनों सदनों के सदस्यों के साथ मनाया जाएगा।