आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान को दी जाएगी नई गति

जनप्रतिनिधियों के सहयोग से वार्डवार लगाये जाएंगे शिविर
मंत्री सिलावट, सांसद लालवानी व कलेक्टर ने ली बैठक

इंदौर: इंदौर में 70 वर्ष तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान लगातार जारी है. इस अभियान को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नई गति प्रदान की जाएगी. जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इंदौर शहर में वार्डवार तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतवार शिविर लगाये जाएंगे.अभियान में जनप्रतिनिधियों का सहयोग सुनिश्चित करने के लिए आज यहां जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी तथा कलेक्टर आशीष सिंह की विशेष उपस्थिति में इंदौर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई.

बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, विधायक रमेश मेंदोला, मनोज पटेल तथा गोलू शुक्ला, गौरव रणदीवे सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे. बैठक में मंत्री श्री सिलावट ने कहा किहमारा जिला इससे पूर्व आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान में पूरे देश में अव्वल रहा है. इसी तरह 70 वर्ष तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान में भी इंदौर पूरे देश में अव्वल रहना चाहिये.

मानव सेवा का अभियान
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि यह अभियान मानव सेवा का बड़ा अभियान है. अगर हम किसी जरूरतमंद का कार्ड बनवाएंगे और उसका निःशुल्क इलाज होगा तो यह पीड़ित मानवता की बड़ी सेवा होगी। हम सबको मिलकर यह प्रयास करना चाहिये कि सभी वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड जरूर बन जायें. इसका हमें विशेष ध्यान रखना होगा.

बैठक, पेयजल की व्यवस्था करें
बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि 70 वर्ष तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है. इसके तहत इंदौर शहर में वार्डवार तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतवार शिविर लगाये जा रहे हैं. जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर इस अभियान को गति प्रदान की जायेगी और शीघ्र लक्ष्य पूर्ण करने के प्रयास किये जाएंगे. उन्होंने निर्देश दिये कि शिविर स्थल पर वरिष्ठजनों के लिये बैठक, छाया, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था भी रखी जाये.

Next Post

कंटेनर की टक्कर से तीन घायल

Sun Nov 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर:कटंगी थाना क्षेत्र में कंटेनर की टक्कर से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कमलेश बर्मन 36 वर्ष निवासी कैमोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की छोटे भाई की पत्नी मोना बाई बर्मन ने सूचना […]

You May Like