जम्मू, 12 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा जल्द ही बहाल करने का आश्वासन देते हुए शुक्रवार को कहा कि वह समय अब दूर नहीं, जब यहां विधानसभा चुनाव होंगे।
श्री मोदी ने कठुआ-उधमपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह के समर्थन में उधमपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “वह समय दूर नहीं है, जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे और राज्य का दर्जा (विशेष दर्जा) बहाल किया जायेगा।”
उन्हाेंने कहा,“जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने के बाद बहुत जल्द आप अपने विधायकों और मंत्रियों के साथ अपने सपने साझा करेंगे। पिछले 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में बड़ा विकास हुआ है। जम्मू-कश्मीर अब पर्यटन स्थलों और स्टार्टअप का केंद्र बन गया है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “एक दशक में जो प्रगति हुई है, वह सिर्फ एक ट्रेलर है। हमें एक शानदार जम्मू-कश्मीर बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा।”