भोपाल, 22 नवंबर. गौतम नगर इलाके में एक रिक्शा चालक पर साथ बैठकर शराब पी रहे युवक ने गाल पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार शाहरुख अली पुत्र फारुख अली (27) शारदा नगर नारियलखेड़़ा में रहता है और इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाता है. गुरुवार सुबह करीब आठ बजे वह डीआईजी बंगला स्थित शराब दुकान के पास शराब पी रहा था. उसके साथ चार अन्य साथी मौजूद थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर अंकित टकलू से उसका विवाद हो गया ता वह शाहरुख अली के साथ गाली-गलौज करने लगा. शाहरुख ने गाली देने से मना किया तो उसने छुरी निकालकर बायें गाल पर हमला कर दिया, जिससे खून बहने लगा. उसके बाद अंकित धमकी देते हुए वहां से भाग निकला. घायल अवस्था में थाने पहुंचे शाहरुख ने घटना की जानकारी दी. पुलिस ने पहले उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया और बाद में आरोपी के खिलाफ चाकूबाजी का मामला दर्ज कर लिया.
पार्क में बैठे युवक के साथ मारपीट
टीला जमालपुरा स्थित पार्क में बैठे एक युवक के साथ अज्ञात युवक ने जबरन मारपीट कर दी. पुलिस के मुताबिक मंगल सिंह केवट (39) गाडरवारा जिला नरसिंहपुर का रहने वाला है और एक निजी कंपनी में काम करता है. गुरुवार सुबह करीब पांच बजे वह अपनी कंपनी के चौकीदार के साथ बीडीए पार्क में बैठा हुआ था. इसी बीच एक अज्ञात युवक पहुंचा और अपना नाम रेहान बताते हुए मंगल के साथ गाली-गलौज करने लगा. मंगल ने जब इसका विरोध किया तो वह झूमाझटकी पर उतारू हो गया. सूचना मिलते ही कंपनी के मालिक मौके पर पहुंचे तो आरोपी मंगल को धमकाते हुए वहां से चल गया. बाद में मंगल ने थाने जाकर उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया.