शहडोल। जिले के धनपुरी स्थित पीएम श्री कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में गणवेश धारी कुछ छात्राओं ने आपस में ब्याह रचा लिया, इस दौरान उनकी सहेलियां भी मौजूद रहीं ।कक्षा के बंद कमरे में रचाए गये इस ब्याह का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है ।
वीडियो में छात्रा निकाहनामा में हस्ताक्षर करते हुए नजर आ रही है। हालाकि यह ब्याह वास्तविक नहीं बल्कि रील्स बनाने के लिए रचाया गया था। छात्राओं का विद्यालयीन समय में कक्षा के अंदर स्कूल ड्रेस में की गयी इस हरकत की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी के पास लिखित रूप में पहुँच चुकी है। जिसे विभाग भी गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करा रहा।
कोयलांचल के छात्र नेता व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व नगर अध्यक्ष धनपुरी वसीम खान सोमू द्वारा इसकी लिखित शिकायत जिला शिक्षाधिकारी से करते हुए इसकी विधिवत जांच कराकर दोषीजनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गयी है ताकि शिक्षा के मंदिर की मर्यादा बनी रहे ।
शिकायत में उल्लेखित किया गया है कि पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनपुरी में गत 19 नवम्बर को विद्यालय में कक्षा 12 वीं में अध्यनरत कुछ छात्राओं द्वारा कक्षा के अन्दर अशोभनीय रील्स बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड की गयी है ,जो कि विद्यालय प्रबंधन की घोर लापरवाही को दर्शाता है। साथ ही छात्राओ को कक्षा के अन्दर मोबाईल ले जाने की अनुमति को लेकर भी श्री खान द्वारा विद्यालय की मुखिया के ऊपर सवाल खड़ा किया गया
परीक्षा परिणाम पर भी उठाए सवाल
शिकायतकर्ता ने बताया कि शैक्षणिक सत्र वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 के शासकीय कन्या उच्चतर माध्य. विद्यालय धनपुरी का कक्षा 10वी, 11वी तथा 12वी के परीक्षा परिणाम से अनुमान लगाया जा सकता है कि विद्यालय में शिक्षा का स्तर दिनों दिन नीचे गिरता जा रहा है, लेकिन प्रबंधन को इससे कोई सरोकार नहीं रह गया है। जिसके परिणाम स्वरूप छात्राएं विद्यालय के अन्दर स्कूल ड्रेस में ऐसे फ़िल्मी गानों पर रील्स बनाकर उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर रही हैं ,जो कि एक सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है। विद्यालय कक्ष के अंदर ऐसे कृत्य की भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन घोर विरोध व निंदा करता है। श्री खान ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है ताकि भविष्य में शिक्षा के मंदिर में ऐसा कृत्य न हो।
इस सम्बन्ध में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एम एल पाठक ने कहा कि विद्यालय के अंदर ऐसा किया जाना कतई उचित नहीं है, यह गंभीर मामला है, इसकी जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।
वहीँ स्कूल प्राचार्य अनुपमा प्रकाश ने कहा कि मामले में छात्राओं से पुछताछ की जा रही है, साथ ही उनके परिजनों को भी बुलवाया गया है। यह वीडियो कब बनाया गया है, यह पूछताछ के बाद पता चलेगा ।