जबलपुर:पनागर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 13 मातेश्वर ढबा के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के परखच्चे उड़ गए और चालक-परिचालक ट्रक में फंस गए। ट्रक में लोड माल भी सडक़ पर बिखर गया। राहगीरों ने किसी तरह चालक को तो कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया लेकिन परिचालक फंसा रहा। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुुंच गई लेकिन जब तक परिचालक की मौत हो चुकी थी।
पनागर पुलिस के मुताबिक टमाटर लोड कर ट्रक यूपी से चला और सुबह ट्रक जैसे ही श्री मातेश्वर ढोबे के सामने एनएच 13 पर पहुंचा तो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद ट्रक लहराते हुए पलट गया। हादसे में परिचालक साहिल खान 30 वर्ष निवासी उप्र की मौत हो गई जबकि चालक बुरी तरह घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
इधर ट्रक-कार में भिड़ंत
पनागर थाना अंतर्गत अपना ढाबा कुशनेर के पास ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई जिसमें कार सवार घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि रोहित सोनी 39 वर्ष निवासी रेवा बिहार कालोनी गौरियाघाट तिलहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि घर से अपनी निजी वाहन मारूती सिलेरियो कार क्रमंाक एमपी 20 सीजी 0962 से छोटे भाई गोपाल सोनी और राहुल सोनी के साथ शादी में जबलपुर से सिहोरा जा रहा था कुशनेर के पास ट्रक क्रमांक यूपी 64 बीटी 7366 का चालक के चालक ने उसकी कार में टक्कर मार दी। ड्रायवर साईड के दोनो गेट क्षतिग्रस्त हो गये एक्सीडेण्ट से उसे चोट आ गयी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रक को जप्त करत ट्रक चालक बिनोद को अभिरक्षा में लिया गया