मुरैना, 20 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना स्थित पांचवीं बाहिनी के मैदान में आयोजित आरक्षक भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट देते हुए पुलिस ने एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल मंगलबार को आरक्षक भर्ती परीक्षा का फिजिकल टेस्ट था और मथुरा (उत्तरप्रदेश) निवासी रिंकू जाट, दुर्गेश जाटव की जगह फिजिकल टेस्ट देने आया था। पुलिस ने संदेह होने पर मूल अभ्यर्थी दुर्गेश जाटव सहित भेजी अभ्यर्थी रिंकू जाट को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस फर्जी बाड़े से जुड़े अन्य आधा दर्जन युवकों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि दुर्गेश ने लिखित परीक्षा में भी अपने स्थान पर किसी अन्य सॉल्वर को बिठाया था। आरक्षक भर्ती परीक्षा ड्यूटी में तैनात उप पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र गोविल ने बताया कि दुर्गेश जाटव के प्रवेश पत्र पर लगे फोटो को रिंकू जाट के मिस मैच पाया। जब रिंकू से श्री गोविल ने उसके गांव का नाम पूछा तो वह घबरा गया, बोला मुझे नहीं पता आधार कार्ड पर लिखा है। संदेह होने पर गोविल ने उसे और मूल अभ्यर्थी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस इस फर्जी बाड़े के बारीकी से जांच कर रही है।