राज्य स्तरीय युवा वूमन बॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न

रिकांग पियो, (वार्ता) पांचवी राज्य स्तरीय युवा वूमन बॉक्सिंग प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन जेएसडब्ल्यू हाइड्रो एनर्जी छोलतू में हुआ।

इस राज्य स्तरीय युवा वूमन बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन दिवस पर उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता का आयोजन जेएसडब्ल्यू हाइड्रो एनर्जी एवम किन्नौर बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 17 से 19 नवंबर, 2024 तक किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज के बदलते परिवेश में युवा पीढ़ी का खेल से जुड़े रहना आवश्यक है तथा छात्राओं का खेलों में रुचि दिखाना विशेष सराहना का विषय है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि किन्नौर जिला में युवाओं को खेलों से जोड़ा जा रहा है तथा खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने हर्ष के साथ बताया कि किन्नौर जिला की युवतियों ने राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली बॉक्सिंग एवं अन्य प्रतियोगिताओं में देश, प्रदेश व किन्नौर जिला का नाम रोशन किया है जो अत्यंत गर्व की बात है।

इस दौरान विशेष अतिथि श्री शेखर ने भी सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।

आयोजित की गई तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के कुल 49 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 48 किलोग्राम भार वर्ग में जेएसडब्लयू किन्नौर की अंजलि देवी ने स्वर्ण पदक, प्रिया देवी ने रजत, कुल्लू की मुरीदुल राणा तथा किन्नौर की शीतल नेगी ने कांस्य पदक हासिल किया।

51 किलोग्राम भार वर्ग में किन्नौर की अदिति नेगी ने स्वर्ण पदक, ऊना की रूहानी ने रजत, रोहड़ू की शगुन तथा किन्नौर की अंजलि ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 54 किलोग्राम भार वर्ग में शिमला की मेवी ने स्वर्ण पदक, रोहड़ू की शार्या ने रजत, किन्नौर की सपना थापा एवं अक्षिता ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

57 किलोग्राम भार वर्ग में जेएसडब्लयू किन्नौर की विभूति नेगी ने स्वर्ण पदक, रोहड़ू की कृतिका ने रजत, शिमला की पलक आजाद तथा मंडी की शिवानी ने कांस्य पदक हासिल किया।

60 किलोग्राम भार वर्ग में मण्डी की शिल्पा देवी ने स्वर्ण पदक, रोहड़ू की यशिका ने रजत, कांगड़ा की राधिका ठाकुर एवं शिमला की मिशल ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

आयोजित किए गए 65 किलोग्राम भार वर्ग में किन्नौर की आरुषि ने स्वर्ण पदक, रोहड़ू की श्रुति ने रजत, मंडी की राधिका तथा किन्नौर की दिव्या ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

70 किलोग्राम भार वर्ग में शिमला की नव्या रोच ने स्वर्ण पदक तथा कुल्लू की नेहा ने रजत पदक अपने नाम किया।

इसी प्रकार 80 किलोग्राम भार वर्ग में किन्नौर की श्रुति ने स्वर्ण पदक, रामपुर बुशहैर की आशका ने रजत तथा कुल्लू की नंदनी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

81 किलोग्राम भार वर्ग में मंडी की कंगना सैनी ने स्वर्ण तथा शिमला की महक शर्मा ने रजत पदक प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में किन्नौर जिला की अंजलि नेगी को सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर के खिताब से नवाजा गया जबकि ओवरऑल विजेता ट्रॉफी जिला शिमला तथा रनर-अप ट्रॉफी जेएसडब्ल्यू छोलतू के नाम रही।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर जेएसडब्ल्यू छोलतू के सीएसआर प्रमुख दीपक डेविड, मुख्य बॉक्सिंग कोच कर्नाटक के जॉन, राज्य सचिव बॉक्सिंग एसोसिएशन सुरेंद्र शांडिल, जेएसडब्ल्यू के सुनील नेगी, ग्राम पंचायत पूनंग, ऊरनी, रामनी, जानी, चगांव व मीरू के प्रधान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Next Post

मणिपुर में विधायकों, नागरिक समाज ने उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंफाल, 20 नवंबर (वार्ता) मणिपुर में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दलों के विधायकों तथा नागरिक समाज ने केन्द्र सरकार से महिलाओं और बच्चों की हत्या करने वाले कुकी उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की […]

You May Like