नयी दिल्ली (वार्ता) राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में आयोजित 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) का पवेलियन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सीबीआईसी ने आगंतुकों को आकर्षित करने और उन्हें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और सीमा शुल्क के बारे में जागरूक करने के लिए अनोखे तरीके अपनाए हैं।
हॉल नंबर तीन में आयोजित बोर्ड के पवेलियन में सोमवार को जादूगर के करतब और नुकड़ नाटक देखने को मिले। बोर्ड के पवेलियन में सोमवार को एक जादूगर जब अपना करतब दिखा रहा था, तो उस समय दर्शकों की काफी भीड़ देखने को मिली। नुकड़ नाटक में भाग लेने वाले कलाकार बेहद ही सरल तरीके से लोगों को जीएसटी के बारे में जानकारी दे रहे थे और आगंतुक ध्यान लगाकर कलाकारों की बातों को सुन रहे थे।
बोर्ड ने अपने पवेलियन में लोगों को जागरूक करने के लिए जीएसटी डेस्क, सीमा शुल्क डेस्क, जीएसटीएनटी और शिकायत डेस्क स्थापित किये हैं। जीएसटी डेस्क पर बोर्ड के अधिकारी लोगों को इससे जुड़ी समस्याओं का निदान करने के तरीके बता रहे हैं और उन्हें इसके फादयदे समझा रहे हैं। बोर्ड के अधिकारी रोहित अग्रवाल ने यूनीवार्ता को बताया कि हमारे पर जो व्यक्ति जीएसटी के भरने में होने वाली दिक्कतों या अन्य कोई परेशानियों को लेकर आते हैं, तो हम उन्हें सरल तरीके से उसका निदान बताते हैं।
वहीं शिकायत डेस्क पर बैठे आयुष शुक्ला ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया है कि हम लोगों को उनकी शिकायतों के बारे में उचित मंच की जानकारी देते हैं। हम लोगों को यह बताते हैं कि उन्हें किस चीज की शिकायत कहां पर करने चाहिए और उनकी शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई है, उसके बारे में वो कैसे जान सकते हैं।
सीबीआईसी की ओर से यहां पर आगंतुकों को जागरूक करने के लिए प्रश्नोत्तर जैसे कार्यक्रमों का भी समय-समय पर आयोजन किया जा रहा है और सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया जा रहा है।