टीआई की बहन के शादी में चली गोली, एक घायल

सतना से आई थी बारात, मामला चोरहटा थाने का

नवभारत न्यूज

रीवा, 18 नवम्बर, रविवार-सोमवार की दरमियानी रात चोरहटा थाना अन्तर्गत एक विवाह समारोह के दौरान गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद आरोपी ने टीआई पर फायर कर दिया. दो गोलिया टीआई के चचेरे भाई को लगी, जिनका उपचार निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. दरअसल टीआई राम सिंह की बहन की शादी थी, जहा पर यह विवाद हुआ. वर्तमान में वह बालाघाट जिले में पदस्थ है.

घटना रीवा के चोरहटा बायपास स्थित दीप ज्योति मैरिज गार्डन में देर रात 3 की है. विवाद गाड़ी को टक्कर मारने से शुरू हुआ. गोली चलाने वाला शख्स खुद को बाराती और दूल्हे का जीजा बता रहा था. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि करने में जुटी है. टीआई राम सिंह बालाघाट जिले के खैरलांजी में पदस्थ हैं. राम सिंह ने बताया कि वो मूल रूप से सतना जिले के रामपुर बघेलान के पतुलकी के रहने वाले हैं. रविवार को उनकी बहन की शादी थी. आबेर से बारात आई थी. जय माला की रस्म अदा की जा रही थी तभी बारात में शामिल एक शख्स ने उनकी गाड़ी को अपनी स्कॉर्पियो से टक्कर मार दी. इसी बात को लेकर राम सिंह के चचेरे भाई विक्रम सिंह की बहस हो गई. राम सिंह के मुताबिक जब वे मौके पर बीच-बचाव करने पहुंचे तो आरोपी भडक़ गया और उन पर फायर कर दिया. इस घटना में वह बच गए, लेकिन उनके चचेरे भाई विक्रम सिंह को दो गोलियां लगीं, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

गोली चलाने वाले ने खुद को बाराती बताया

थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि गोली चलाने वाला व्यक्ति अपना नाम दीपक सिंह निवासी हरदुआ बता रहा था. इसके साथ ही उसने रिश्ते में खुद को दूल्हे का जीजा बताया है. पुलिस ने जब संबंधित गांव में उस नाम के व्यक्ति की तलाश की तो ऐसा कोई व्यक्ति वहां नहीं मिला. बाराती पक्ष से पूछताछ कर आरोपी की तलाश जारी है. एक गोली छाती पर, दूसरी कंधे के पास लगी परिजन के मुताबिक गाड़ी टकराने के विवाद के बाद कुल 3 राउंड फायरिंग की गई. जिसमें आरोपी ने बीच-बचाव कर रहे टीआई राम सिंह पर पहला फायर किया, जो मिस हो गया. इसके बाद चचेरे भाई विक्रम सिंह को दो गोली मारी. एक गोली छाती पर और दूसरी गोली कंधे के पास लगी है.

Next Post

यादव ने सिद्धि विनायक मंदिर में भगवान श्री गणेश का किया पूजन

Mon Nov 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई/भोपाल, 18 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को मुंबई के सुप्रसिद्ध ‘श्री सिद्धि विनायक मंदिर’ में प्रथम पूज्य एवं ऋद्धि-सिद्धि के दाता श्री गणेश जी के दिव्य दर्शन कर पूजन किया। डॉ […]

You May Like