सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर भिंड में 08 पटवारी सस्पेंड

भिंड। भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को कुछ पटवारियों की लापरवाही नजर आई तो उन्होंने लापरवाही बरतने वाले 8 पटवारियों को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में लगातार लापरवाही और प्रशासनिक कर्मचारियों के मुख्यालय पर उपस्थित ना होने की शिकायतों के बाद की गई है। कलेक्टर ने लहार तहसील में औचक निरीक्षण किया, जिसके बाद लापरवाही बरतने वाले पटवारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। इसके अलावा, जिले में सेवारत बड़ी संख्या में पटवारियों को कलेक्टर की ओर से नोटिस भी जारी किया गया है।

*आठ पटवारी जो निलम्बित हुए उनकी सूची*

रेखा श्रीवास्तव (हल्का नुन्हाटा)

अजीत यादव (परसोना)

वेताल सिंह (बुजुर्ग)

उमाशंकर नरवरिया (जलालपुरा)

मनोज जाटव (दवोंह)

श्रीकृष्ण कुमार (मच्छंड, मिहोना)

मुन्नालाल बाथम (अचलपुरा)

नवल दत्त थापक (रहावली उवारी)

भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाइन में बढ़ती शिकायतों की पेंडेंसी को लेकर रविवार को विभिन्न तहसील कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से शिकायतों की जानकारी मांगी और प्रत्येक हल्के में लंबित शिकायतों की समीक्षा की। इसके बाद लापरवाही बरतने वाले पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Next Post

शाह ने पुलिस बलों तथा राज्य पुलिस से मणिपुर में शांति व्यवस्था बनाये रखने को कहा

Mon Nov 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 18 नवम्बर (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बीच सोमवार को यहां लगातार दूसरे दिन वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा व्यस्था […]

You May Like

मनोरंजन