बुरहानपुर, 17 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में परिवहन विभाग ने आज यात्री बसों और ऑटो-रिक्शा की जांच के दौरान वाहन के वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने पर 8 ऑटो रिक्शा को जब्त कर लिया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में परिवहन विभाग द्वारा यात्री बसों और ऑटो-रिक्शा की जांच का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत परिवहन विभाग के जांच दल ने आज शहर में सिंधी बस्ती चौराहा, लालबाग रेलवे स्टेशन, कलेक्टर कार्यालय के सामने, जिला चिकित्सालय के सामने, बस स्टैण्ड, जय स्तंभ, कमल टॉकिज चौराहा, शनवारा, गांधी चौक इत्यादि क्षेत्रों में ऑटो रिक्शा एवं अन्य वाहनों की जांच की। इस दौरान लगभग 75 ऑटो रिक्शा और यात्री बसों की जांच की गई। जांच के दौरान अवैध संचालन करने और वाहन में परमिट, फिटनेस, बीमा, ड्रायविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं होने के चलते 8 ऑटो रिक्शा को जब्त किया गया है। इन वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की गई है।