सीसीटीवी खंगालना शुरू सिर पर चोट के निशान, एफएसएल टीम को बुलाया, युवक की शिनाख्त में जुटी पुलिस
इंदौर: बाणगंगा में शुक्रवार सुबह एक दुकान के बाहर युवक का शव पड़ा मिला. उसके सिर से खून निकल रहा था. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. पुलिस मामले में मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है.टीआई सियाराम गुर्जर के मुताबिक घटना विधायक गोलू शुक्ला के घर के पास की है. यहां शुक्रवार को लोगो ने एक दुकान के बाहर युवक का शव पड़ा देखा. जिसके सिर में चोट के निशान है. टीआई के मुताबिक शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अरविंदो अस्पताल भेजा जाएगा. आसपास के लोगों ने रात में युवक को वहीं घूमते हुए देखा था.
फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के साथ आसपास के सीसीटीवी कैमरों से घटना की जानकारी जुटाने में लगी है.घटना की जानकारी मिलते ही.क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है